फीस बढ़ोतरी को लेकर स्कूल में अभिभावकों का हंगामा, स्कूल प्रबंधन को बुलानी पड़ी पुलिस
कोरोना काल में स्कूली छात्रों की फीस बढ़ोतरी को लेकर बच्चों के परिजन नाराज हैं

भोपाल । स्कूल में फीस बढ़ोतरी को लेकर कोलार स्थित मानसरोवर स्कूल में आज जमकर हंगामा हुआ, स्कूल में सैकड़ोें की संख्या में अभिभावक पहुंचे हुए थे, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन को पुलिस बुलाना पड़ा।

कोरोना काल में स्कूली छात्रों की फीस बढ़ोतरी को लेकर बच्चों के परिजन नाराज हैं, इस बात को लेकर शासन स्तर पर भी अपनी आपत्तियों को अभिभावकों ने पहुंचाया है, जिस पर सरकार द्वारा भी फीस न बढ़ाए जाने को लेकर समय समय पर बातें कही गई हैं।
निजी स्कूलों में फीस वसूली और बढ़ोत्तरी का मामला हाईकोर्ट तक भी पहुंचा, बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच संघर्ष जारी है, जिसकी झलक आज कोलार के मानसरोवर स्कूल में आज देखने को मिली है।