दो समुदायों के बीच पथराव के अगले दिन उज्जैन में बवाल
दोपहर करीब 12 बजे पुलिस पथराव करने वालों के घर तोड़ने पहुंची, तो लोगों ने विरोध किया

उज्जैन:राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह कार्यक्रम के तहत हिंदू संगठनों द्वारा उज्जैन में निकाली गई रैली के दौरान बेगमबाग में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा रैली में शामिल लोगों पर पथराव करने के दौरान 10 से अधिक कार्यकर्ता घायल हुए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू की। पुलिस ने बेगमबाग में आरोपियों के घरों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की तो मुस्लिम समाज के लोग विरोध में बाहर निकल आए। बेगमबाग मुख्य मार्ग पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में महिलाएं सड़क पर बैठ गईं।
लोगों का कहना था कि पुलिस ने निर्दोष लोगों को पकड़ा है। वे मकान गिराए जाने की कार्रवाई को रोकने की मांग कर रहे थे। स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने दोतरफा रणनीति अपनाई। समाज के जिम्मेदार लोगों को अपने साथ लिया और उनसे आम लोगों को समझाने की अपील की। इसके बाद भी जो लोग नहीं माने, उन्हें खदेड़ दिया।
इस दौरान हंगामा करने वालों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई। इलाके में माहौल फिर तनावपूर्ण हो गया, लेकिन किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। पुलिस की कार्रवाई के बाद भी तनाव बना हुआ है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।