उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराज्यराष्ट्रीय
UP के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, हुए क्वारंटाइन
कल उनकी जांच कराई गई और रविवार सुबह आई रिपोर्ट में उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मंत्री के प्रतिनिधि राकेश चौबे भोला ने रविवार बताया कि तिवारी को दो दिन पहले बुखार आया था । कल उनकी जांच कराई गई और रविवार सुबह आई रिपोर्ट में उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है।
आवास से तीन पुलिसकर्मी हुए संक्रमित
इस बीच जिले के पुलिस अधीक्षक आवास पर कार्यरत तीन पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं। इनके अतिरिक्त जिलाधिकारी कार्यालय के पांच और जिलाधिकारी आवास के दो, पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय , रसड़ा के चार और भारतीय स्टेट बैंक रसड़ा शाखा के पांच कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं।