सूदखोरों का सट्टेबाजी कनेक्शन से नही किया जा सकता इनकार

भरत मंगवानी ब्यूरो बिलासपुर
बिलासपुर: बिलासपुर में क्रिकेट सट्टेबाज और सूदखोरों का आपसी तालमेल से होता है अवैध व्यापार,बिलासपुर के सूदखोर और क्रिकेट सट्टेबाज के कनेक्शन से इनकार नही किया जा सकता,10 प्रतिशत,20 प्रतिशत ब्याज पर पैसा चलाने वाले बिना लायसेंसी सुदखोरो के असली और बड़े ग्राहक क्रिकेट सट्टेबाजों के ग्राहक ही होते है..

ग्राहक जब क्रिकेट के सट्टे में हार हार के सब हार चुका होता है और पैसा देने की हालत में नही होता है फिर सट्टेबाज ग्राहक को सूदखोर के चंगुल में फंसा कर उससे कोरे चेक और स्टाम्प में हस्ताक्षर करवा कर ब्याज में रकम को पलटी कर देते है,पुलिस की बराबर सुदखोरो और क्रिकेट के साट्टेबाजो से मिलीभगत से इनकार नही किया जा सकता है,
ऋषि कॉलोनी के सूदखोर और नारियल कोठी गोशाला के पास रहने वाले सूदखोर का एक पार्टनरशिप में 50 लाख की क्रिकेट सट्टा पट्टी के साथ आई पी एल में प्रकाश चंद सिदारा जो कि इनका पार्टनर है सिटी कोतवाली थाने ने गिरफ्तार किया था,
कर्जा एक्ट में भी वर्तमान में जमानत पर चल रहे ये सूदखोर मसल पावर से क्रिकेट के सट्टे को भी संचालित कर रहे हो इसमें कोई शक नही है..