उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराष्ट्रीय
उत्तर प्रदेश: गाज़ियाबाद में मोमबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, आठ की मौत
हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं

उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद ज़िले में मोमबत्ती बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार मोदीनगर के बखरवा गांव में कारखाने में आग की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई है.
मरने वालों में छह महिलाएँ और एक बच्चा शामिल हैं. हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाज़ियाबाद ज़िलाधिकारी और एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मौक़े पर पहुंच कर घायलों की मदद करने का आदेश दिया है और साथ ही घटना की पूरी जानकारी शाम तक देने के लिए कहा है.
चीफ़ फ़ायर सेफ्टी ऑफ़िसर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 4 बजे के क़रीब आग कारखाने के एक छप्पर में लगी, जिसके बाद पूरी फैक्ट्री में आग फैल गई.
वो बताते हैं कि अंदर काम कर रहे लोग बाहर नहीं निकल सके और इन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.