
नई दिल्ली: कांग्रेस से लोग इसलिए बाहर निकल रहे हैं क्योंकि लोकसभा चुनावों में हार के बाद उससे उबरने में इसने लंबा वक्त लिया. ऐसा कहना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद का है.
उन्होने कहा कि राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद पार्टी में खालीपन की स्थिति है. उनका अध्यक्ष पद छोड़ना कांग्रेस की बड़ी समस्या है. उन्होने आगे कहा कि कांग्रेस का संघर्ष इस कदर है कि महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में भी जीतने की संभावना नहीं है.