
नई दिल्ली: पंजाब में लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर के पांच-पांच जगहों पर 28 और 29 दिसंबर को वैक्सीनेशन ड्राइव का ट्रायल होगा. इस ट्रायल का उद्देश्य कोरोना टीकाकरण शुरू करने के लिए निर्धारित तरीकों की जांच करना है.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा, ‘लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर जिले को टीकाकरण ट्रायल के लिए चुना गया है. इस ट्रायल का उद्देश्य स्वास्थ्य व्यवस्था में टीकाकरण के लिए तय प्रक्रिया का परीक्षण करना है.
यह उन खामियों को बताएगा जिन्हें कोविड-19 टीकाकरण शुरू करने से पहले दूर किया जा सकता है. ट्रायल एक या दो जिले में जिलाधिकारी के नेतृत्व में किया जाएगा. ट्रायल चार राज्यों- आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात और पंजाब- में प्रस्तावित है.’
कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए Co-Win मोबाइल ऐप का निर्माण किया गया है. ड्राई रन के दौरान इस ऐप की यथास्थिति को भी देखा जाएगा. इस ऐप के जरिए वैक्सीन से जुड़ी जानकारियां और जरूरी डेटा को ऑनलाइन अपडेट किया जाएगा.
कोवैक्सीन की दूसरी खुराक लेने को 1,000 वॉलंटियर तैयार देश में विकसित कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ की पहली खुराक सफलतापूर्वक तीसरे चरण के ट्रायल के हिस्से के रूप प्रखर अस्पताल में 1,000 वॉलंटियर को दिया गया.
प्रखर अस्पताल के प्रमुख जांचकर्ता डॉ. जेएस कुशवाहा ने कहा, “कोवैक्सिन की दूसरी खुराक भी एक जनवरी से इन 1,000 वॉलंटियर को दी जाएगी. इस वैक्सीन की पहली खुराक विभिन्न रोजमर्रा से ताल्लुक रखने वाले स्वयंसेवकों को दी गई थी.”