टीकाकरण हमारे जीवन को रोगमुक्त करता है, आइए मिलकर लोगों को जागरूक करे: राज्यपाल उइके
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर ट्वीट करके लोगों से की अपील

रायपुर: भारत में, हर साल 16 मार्च राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (नेशनल वैक्सीनेशन डे) के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पहली बार 16 मार्च, 1995 को मनाया गया था।
इस दिन, भारत में साल 1995 में मुंह के ज़रिए पोलियो वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी। भारत से पोलियो को जड़ ख़त्म करने का अभियान पल्स पोलियो कैम्पेन के ज़रिए सरकार द्वारा शुरू किया गया था।
वाही इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर ट्वीट करके लोगों से अपील की। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि इस अवसर पर हम सम्पूर्ण टीकाकरण का संकल्प लें, टीकाकरण हमारे जीवन को रोगमुक्त करता है, आइए मिलकर लोगों को जागरूक करे। बच्चों औरगर्भवती महिलाओं के रोग निवारण हेतु टीकाकरण सारणी का पालन करते हुए अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करें।