
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। शहर स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय से इस बारे में जानकारी दी गई है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों के बीच भोजन बांटने और अन्य मदद पहुंचाने से संबंधित एनजीओ के प्रयासों पर प्रतिनिधियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह बताया है कि देशभर में हुए लॉकडाउन के दौरान वाराणसी के निवासियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने अपने प्रयासों व जिला प्रशासन की मदद कर जरूरतमंदों तक समय पर खाना पहुंचाने का काम किया है। इस काम से जुड़े लोगों से उनके अनुभवों पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चर्चा करेंगे।
पीएमओ ऑफिस की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि लॉकडाउन के दौरान वाराणसी में 100 से ज्यादा स्वयंसेवी संस्थाओं ने करीब 20 लाख भोजन के पैकेटों का वितरण किया। इसके अलावा उन्होंने जिला प्रशासन के फूड सेल के जरिए और अपने व्यक्तिगत प्रयासों से जरूरतमंदों तक दो लाख राशन किट्स को पहुंचाने का काम किया।
इन संस्थाओं के कार्यकर्ता भोजन के पैकेट वितरण के अलावा जरूरतमंदों को मास्क, सैनिटाइजर और अन्य साम्ग्री बांटने में बहुत मदद की। उनका जिला प्रशासन ने कोरोना योद्धा के तौर पर सम्मान किया।
प्रधानमंत्री जिन स्वयंसेवी संस्थाओं से चर्चा करेंगे वे कई क्षेत्रों में काम करते हैं। पीएमओ ऑफिस के मुताबिक, शिक्षा, धर्म, स्वास्थ्य, होटल, सोशल क्लब समेत अन्य क्षेत्रों के एनजीओ वाराणसी में काम कर रहे हैं जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान लोगों तक मदद पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।