छत्तीसगढ़
कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत हुए विभिन्न आयोजन, धुर नक्सल क्षेत्र में जश्न का माहौल
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा

राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ विशेष तौर पर महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश दोनों प्रदेशों की सीमा से लगे हुए राजनांदगांव जिले में एक ओर जहाँ पुलिस हमेशा नक्सलियों से लोहा लेने तत्पर खड़ी रहती है वहीं आम ग्रामीण जनों को कम्युनिटी पुलिसिंग के माध्यम से मुख्य धारा में जोड़े रखने में भी अहम भूमिका निभा रही है।
जिले के धुर नक्सल प्रभावित थाना बोरतलाब में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व पुरस्कार भी जीते एक तरह से यह आयोजन नक्सलियों को सही जवाब देने में कामयाब होगा।
अब्दुल समीर आरक्षक, थाना प्रभारी बोरतलाब ने बताया कि नक्सलियों से मुकाबला करने के साथ ही हमे यह भी साबित करना है कि हम ही जनता के रक्षक और शुभचिंतक हैं।