
पोड: समीपथ ग्राम पोड एवं चंपारण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पोंड एवं सेठ फूलचंद कॉलेज के तथा यूनिसेफ द्वारा संचालित ब्लू ब्रिगेड योजना के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।जिसमें प्रमुख रूप से जागरूकता रैली, बालक एवं महिला सतर्कता, नारा लेखन, बाल अधिकार, नुक्कड़ नाटक,(कोरोना जागरूकता),डोर टू डोर सर्वेक्षण(गर्भवती महिला)टीकाकरण, पढ़ाई तुंहर दुवार है।
उकत कार्यक्रम डॉ.आर. के . रजक एवं सेवानिवृत्त शिक्षक श्री यशवंत कुमार वर्मा(परसदा) शिक्षक नेमीचंद साहू के निर्देशन में आयोजित किये जा रहे हैं इस अभियान में स्वंंय सेवक जितेश कुमार मन्नाडे, सोनू कुमार,बंजारे, तोरण लाल सोनवानी, धर्मेश महिलांग,नीलकमल साहू, गोवर्धन कुमार तारक, योगिता, ओमेश्वरी ,पुष्पा ,प्रियंका माधुरी ,पूजा , इत्यादि ने अपने-अपने भूमिका का भली-भांति निर्वहन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को स्वंय सेवको के द्वारा (covid19)के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए सुरक्षात्माक तरीके से कर रहे हैं।।।