वरुण धवन ने अपने भाई के नाम से चल रहे एक फेक प्रोफाइल को लेकर किया अलर्ट
वरुण धवन के भाई रोहित ने फिल्म 'देसी बॉयज' और 'ढिशूम' का निर्देशन किया था

मुंबई:बॉलीवु़ड स्टार वरुण धवन ने अपने भाई रोहित धवन के नाम से चल रहे एक फेक प्रोफाइल का स्क्रीन शॉट शेयर करके फैंस को अलर्ट कर रहे हैं. वरुण धवन अपने फैंस को उस झूठे इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में बता रहे हैं, जो उनके भाई और फिल्ममेकर रोहित धवन के नाम पर क्रिएट किया गया है. उन्होंने अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘दोस्तों, मेरा भाई रोहित धवन सोशल मीडिया पर नहीं है. यह एक फेक अकाउंट है.’
बता दें कि वरुण धवन के भाई रोहित ने फिल्म ‘देसी बॉयज’ और ‘ढिशूम’ का निर्देशन किया था. वरुण उनकी फिल्म ‘ढिशूम’ में हीरो थे. वरुण की बात करें तो वह राज मेहता की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके अलावा एक्टर अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर भी काम कर रही हैं. इस फिल्म में यूट्यूब स्टार प्राजक्ता कोली भी अहम रोल निभा रही हैं.
वरुण हाल में फैशन डिजाइनर नताशा दलाल के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं. महामारी को देखते हुए बहुत कम लोग ही शादी में शामिल हुए थे, जिसमें परिवार के लोगों के अलावा करीबी दोस्त और साथी शामिल थे.
वरुण की शादी में करण जौहर, मनीष मल्होत्रा और शशांक खेतान के अलावा कुछ गिने-चुने सितारे नजर आए थे. वरुण ने शादी के बाद अपने फैंस के साथ फोटो शेयर की थीं, जिसमें शादी के अलावा, मेंहदी और हल्दी के रस्मों की तस्वीरें भी थीं.
शादी के बाद जहां वरुण अपने काम में जुट गए, वहीं उनकी पत्नी नताशा दलाल भी घर के बाहर स्पॉट की गईं. सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं, जिसमें नताशा कार से उतरते हुए आई थीं. फोटो में नताशा दलाल ब्लैक आउटफिट में दिखी थीं.