पीसीआर वैन में एक हाथ अंदर फंसाकर एक्टिवा चला रहे पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल
रायपुर पुलिस चला रही है फर्क पड़ता है अभियान

रायपुर:सांइस कॉलेज के सामने की सड़क पर एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ है। इस 12 सेकंड के वीडियो में पुलिसकर्मी पीसीआर वैन में एक हाथ अंदर फंसाकर एक्टिवा चला रहा है। फिलहाल पुलिसकर्मियों की पुष्टि नहीं हो पाई।
दिलचस्प बात ये है कि मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर पुलिस के एसएसपी आरिफ शेख के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान फर्क पड़ता है के तहत एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो को रायपुर के अलग-अलग इलाकों में शूट किया गया है।
इसमें सीट बेल्ट बांधने, हेलमेट लगाने, स्टॉप लाइन का ध्यान रखने जैसी बातें दिखाई गईं हैं। इसे एसएसपी ने भी अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया था। अब देखना है कि इस वायरल वीडियो से रायपुर पुलिस को कितना फर्क पड़ता है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि यह असल कहानी नहीं है। कुछ ही दूरी पर स्थित लाइब्रेरी के पीछे एक घटना हुई थी। आरोपी अपने वाहन (स्कूटी) को छोड़कर भाग गया, इस गाड़ी को सीज करना जरुरी था। घटना में घायल को अस्पताल भी लेकर जाना था।
आरोपी के गाड़ी की चाबी नहीं थी। पेट्रोलिंग पर निकले पुलिस वाहन ने टो करके एक्टिवा को पास के पुलिस स्टेशन तक पहुंचाया। उस वक्त इसके क्रेन की सुविधा नहीं थी। पुलिस ने पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए अच्छा निर्णय लिया। मैं उसकी सराहना करता हूं।