एसईसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह आरंभ
जब कार्य में पारदर्शिता, प्रतिबद्धता एवं जवाबदेही का समावेश होता है तभी एक ईमानदार कार्यशैली का विकास किया जा सकता है।

रायपुर : एसईसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्घाटन दिनांक 27.10.2020 को अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) डा. आर.एस. झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त) एस.एम. चैधरी उपस्थित रहे।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा ने कहा हमें अपने दैनंदीन कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरतनी चाहिए इससे निश्चय ही हमारे प्रति हमारे साथ कार्य कर रहे लोगों का विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि पारदर्शिता के साथ ही कार्य के प्रति प्रतिबद्धता और उसके प्रति जवाबदेही भी उतना ही आवश्यक है। जब कार्य में पारदर्शिता, प्रतिबद्धता एवं जवाबदेही का समावेश होता है तभी एक ईमानदार कार्यशैली का विकास किया जा सकता है।
नई तकनीकी का इस्तेमाल
उन्होंने प्राप्त शिकायतों को तेजी से हल करने का आव्हान किया साथ ही सभी को अपना कार्य निर्धारित समयावधि में सम्पादित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा अपने कार्य, प्रक्रिया या व्यवहार में अपेक्षित सकारात्मक बदलाव लाकर नई तकनीकी का इस्तेमाल कर कम्पनी की उन्नत्ति में सहायक बनें। उन्होंने इस परिप्रेक्ष्य में ई-आॅफिस के कार्यान्वयन की सराहना की। अंत में उन्होंने सम्पूर्ण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन की कामना की।
मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा ने कहा कि इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का मुख्य विषय ’सतर्क भारत, समृद्ध भारत’ है। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्षों से प्राप्त शिकायतोें की घटती प्रवृत्ति निवारक सतर्कता (प्रिवेंटिव विजिलेन्स) की सफलता का संकेत है। उन्होंने यह भी आव्हान किया कि सभी स्तर के अधिकारी प्रबंधन तथा सी.वी.सी. के गाइड लाईन्स एवं मैनुअल्स का गंभीरतापूर्वक अध्ययन करें, इससे अपने कार्य-निष्पादन के दौरान निर्णय लेने में उन्हें सुविधा होगी। सभी अधिकारी-कर्मचारी ईमानदारी एवं पारदर्शिता से निडर होकर कार्य करें।
प्रारंभ में महाप्रबंधक (सतर्कता) के.आर. राजीव ने उपस्थितों का स्वागत करते हुए सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को विस्तार से बताया।
विडियो कान्फ्रेन्सिंग
इस अवसर पर विडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिज्ञा का पठन किया गया जिसे सभी ने दोहराया। इसके साथ ही महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कोयला एवं संसदीय मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी, सतर्कता आयोग और सीआईएल चेयरमेन के संदेश को पढ़ा गया।
इस अवसर पर एसईसीएल की वर्तमान प्रणालियों को सुदृढ़ करने एवं उन्हें अधिक कार्यक्षम करने हेतु विभिन्न आॅनलाईन पोर्टल का उद्घाटन अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा द्वारा किया गया। इन पोर्टल में ’हार्मनी’-कर्मियों के सुझाव एवं शिकायत को त्वरित गति से निवारण हेतु आॅनलाईन एप, ’आश्वासन’-आवास संबंधी शिकायतें दर्ज करवाने एवं उनके निराकरण हेतु आॅनलाईन एप, ’सामग्री’-एसईसीएल के विभिन्न भण्डारों में उपलब्ध सामग्री के जानकारी हेतु, ’आवास आबंटन’ नामक आवास आबंटन हेतु आॅनलाईन एप, शामिल है। ये सभी एप्स कर्मचारियों की नियमित समस्याओं को तेजी से हल करने में मदद करेंगे।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएॅं) एस.के. पाल, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) ए.के. सक्सेना, महाप्रबंधक (सिस्टम) बी. गंगाधर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मोहनीश चिंगप्पा, उप प्रबंधक (कार्मिक/सतर्कता) ने किया, वहीं कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन जे.पी. सिंह मुख्य प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन/सतर्कता) ने किया।