पत्रकार पर हुए हमले का भाजपाई कर रहे गांव – गांव विरोध
धरना प्रदर्शन कर आरोपियो को सजा दिलाने की मांग की

नगरी: कांकेर मे हुऐ पत्रकार कमल शुक्ला पर किये जानलेवा हमला करने वाले कांग्रेस के गुण्डो को गिरफ्तार करने व उचित सजा दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी मंडल नगरी के द्वारा गांव गांव हर बुथ स्तर पर प्रदर्शन किया जा रहा है.

आज मंडल महामंत्री हृदय साहू भाजयुमो मंत्री गुरूप्रसाद साहू अजा मोर्चा जिला सदस्य टिकेश नवरंग सरजू राम साहू आदि ने धरना प्रदर्शन कर आरोपियो को सजा दिलाने की मांग की.