केंद्रीय राज्य मंत्री का दौरा,विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत,समाजसेवी उषा आफले से हुए मुखातिब,और कहा-..
केंद्रीय राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग रामदास आठवले एक दिन के प्रवास पर जशपुर के कुनकुरी पहुंचे..

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
बिलासपुर : एक दिवसीय प्रवास पर जशपुर के कुनकुरी पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग रामदास आठवले ने विभिन्न कार्यक्रमो में हिस्सा लिया। इस दौरान उनका समाजसेवी उषा आफले ने अपनी टीम के साथ स्वागत किया।
गुरुवार को केंद्रीय राज्यमंत्री आठवले का जशपुर नगर और कुनकुरी आगमन हुआ स्थानिय कार्यक्रमो में हिस्सा लेने के बाद मंत्री आठवले विश्राम गृह में पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने केन्द्र सरकार की योजनाओं व पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराया तो वही संबंधित अधिकारियों को अच्छे से कार्य करने का निर्देश दिया। जिसके कुछ देर बाद वह रांची के लिए रवाना हो गए।
समाज सेविका के संबंध में कहीं यह बात
मंत्री आठवले ने शहर की समाजसेवी उषा आफले से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के सम्बंध में चर्चा की। और इसी तरह समाज के हित में आगे भी काम करने की बात कह कर उषा आफले की हौसलाफजाई कर तारीफ की। एक दिवसीय प्रवास पर आए केंद्रीय राज्यमंत्री आठवले को अपने बीच पाकर पार्टी के लोगों में जोश व उमंग देखने को मिला।