अंतर्राष्ट्रीय
इंडोनेशिया के पूर्वी नूसा तेंगारा प्रांत के लेम्बाटा द्वीप पर फूटा ज्वालामुखी
आसमान में 4,000 मीटर की ऊंचाई तक धुएं व राख का गुबार देखा गया

नई दिल्ली:लेम्बाटा द्वीप पर स्थित माउंट इली लेवेतलो से हुए विस्फोट के चलते से कम से कम 28 गांवों के लगभग 2,800 लोगों को निकाला गया। विस्फोट से किसी की मौत या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
परिवहन मंत्रालय ने कहा कि विस्फोट के बाद विमानों को वहां से उड़ने से रोकने के लिए चेतावनी जारी की गई और द्वीप के कई इलाकों में राख फैल जाने के कारण एक स्थानीय हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया।
इंडोनेशिया के पूर्वी नूसा तेंगारा प्रांत के लेम्बाटा द्वीप पर स्थित माउंट इली लेवेतलो ज्वालामुखी रविवार को फूटा, जिससे आसमान में 4,000 मीटर (13,120 फीट) की ऊंचाई तक धुएं व राख का गुबार देखा गया। इस दौरान हजारों लोगों को सुरक्षित निकाला गया।