कोई भी मतदान करने से ना छूटे इस लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान
- कुमार उत्तम

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिला में कोई भी मतदाता मतदान करने से नहीं छूटे इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मुजफ्फरपुर के डीएम आलोक रंजन घोष के निर्देश पर आईसीडीएस विभाग द्वारा स्वैप के तत्वधान में आज मंगलवार को मुसहरी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविका सहाय का पर्यवेक्षिका सीडीपीओ स्वास्थ्य विभाग विभिन्न सामाजिक संगठन नेहरू युवा केंद्र सहित कई संगठनों के लगभग 500 से अधिक लोगों ने मतदाता जागरूकता अभियान में भाग लिया।
श्वेत के नोडल पदाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि जिले में प्रखंड से लेकर शहर के विभिन्न मोहल्लों में प्रशासन और स्थानीय संस्था और संगठनों के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान चल रहा है ताकि कोई भी मतदाता मतदान करने से नहीं चूके यह अभियान शत प्रतिशत मतदान के लिए चलाया जा रहा है।>