चिकित्सा अधिकारी के लिए वॉक इन इंटरव्यू 27 मार्च को
निर्धारित तिथि को ही साक्षात्कार उपरांत चयन सूची जारी किया जाएगा।

दुर्ग : जिले में संचालित डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक एवं चिकित्सा अधिकारी की अस्थाई नियुक्ति हेतु 27 मार्च को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में वाॅक इन इन्टरव्यू लिया जाएगा।

इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि को 10ः30 बजे सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर वाक इन इन्टरव्यू में सम्मिलित हो सकते हैं इनमें एम.डी. मेडिसिन एवं निश्चेतना विशेषज्ञ के 1-1 पद व चिकित्सा अधिकारी के 10 पद पर चयन किया जाएगा।
निर्धारित तिथि को ही साक्षात्कार उपरांत चयन सूची जारी किया जाएगा। अन्य जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।