अंबाला में राफेल लड़ाकू विमान की लैंडिंग के बाद किया गया वाटर सैल्यूट

नई दिल्ली: जगुआर फाइटर प्लेन की लैंडिंग के बाद आज अंबाला में राफेल लड़ाकू विमान की लैंडिंग अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर हुई. इसके बाद वाटर कैनन सैल्यूट किया गया. भारत के लिए आज ऐतिहासिक पल है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सैन्य इतिहास का आज ऐतिहासिक पल है. यह नए युग की शुरूआत है. यह क्रांतिकारी बदलाव है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर राफेल विमान के लैंड होने की जानकारी दी, साथ ही उन्होंने वायुसेना को बधाई दी.
पांच राफेल विमानों ने सोमवार को फ्रांसीसी शहर बोडरे में मेरिनैक एयर बेस से उड़ान भरी थी. बेड़े में तीन सिंगल सीटर और दो डबल सीट वाले विमान शामिल हैं. इन्हें भारतीय वायुसेना में इसके 17वें स्क्वाड्रन के हिस्से के रूप में शामिल किया जाएगा, जिसे अंबाला एयर बेस पर ‘गोल्डन एरो’ के रूप में भी जाना जाता है.
पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच राफेल मौजूदा परिदृश्य में भारत के लिए एक गेम चेंजर होगा. कहा जा रहा है कि यह भारत की वायुशक्ति को कई गुना बढ़ा देगा. राफेल 4.5 जेनरेशन का विमान है और इसमें नवीनतम हथियार व बेहतरीन सेंसर लगे हैं.