नगर निगम के 15 से ज्यादा वार्डों में फिर से नहीं आएगा पानी
उद्योग भवन के सामने नगर निगम के मेन राइजिंग लाइन फट गई

रायपुरः तेलीबांधा के पास उद्योग भवन के सामने नगर निगम के मेन राइजिंग लाइन फट गई है, जिसके चलते लगभग एक घंटे तक लाखों लीटर पानी बहकर बर्बाद होता रहा।
सूचना मिलने पर निगम ने फिल्टर प्लांट से इस लाइन पर सप्लाई बंद कर दिया गया है, लेकिन अंधेरे के कारण मरम्मत नहीं हो पाया। लिहाजा रविवार सुबह कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी और मरमत का कार्य किया जाएगा। इस कारण नगर निगम के 15 से ज्यादा वार्डों में फिर से पानी नहीं आएगा।
निगम अधिकारी ने जानकारी दी कि पाइप लाइन फटने से शंकर नगर, तेलीबांधा, खमतराई,भनपुरी,राजेन्द्र नगर,श्याम नगर स्थित टंकियों को जलापूर्ति नहीं हो पाएगी, जिसके कारण इन टंकियों से जुड़े इलाकों में नगर नगर के नलों में पानी नहीं आएगा।
वहीं, मेन राइजिंग लाइन फटने से लाखों लीटर पानी बह कर बर्बाद हो गया। नगर निगम ने दावा किया है मरम्मत का काम शाम के पहले पूरा कर सप्लाई शुरू कर दी जाएगी, जबकि फील्ड इंजीनियरों का कहना है कि इन टंकियों में रविवार शाम को पानी नहीं मिल पाएगा।
बता दें कि शनिवार को इंटेक वेल में मरम्मत के कारण शहर की 30 टंकियों में से 23 टंकियों में पानी सप्लाई नहीं हो पाया जिसके कारण शहर की आधी से ज्यादा आबादी को पेयजल नहीं मिल पाया, मेन पाइप लाइन फटने से रविवार को बड़े इलाके में जल संकट बना रहेगा।