हमें जनता को संबोधित करना होता है, मंच पर कोई भजन करने जाता है क्या?: योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव आयोग के नोटिस का दिया जवाब

नई दिल्ली/लखनऊ: समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन कैंडिडेट को ‘बाबर की औलाद’ कहे जाने के बाद चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नोटिस भेजा था.
योगी आदित्यनाथ ने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा कि जब हम किसी चुनाव के मंच से पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में रैली करते हैं, तो हमें जनता को संबोधित करना होता है. मंच पर कोई भजन करने जाता है क्या?
उन्होंने कहा कि आपसी बातचीत को कहीं कोट करना आचार संहिता में नहीं आता. कोई चीज किसी किताब या कहीं लिखी है या कहीं बोली गई है, अगर मैं वह भी नहीं बोल सकता तो फिर चुनाव में कोई क्या बोल पाएगा? कोई भजन करने के लिए मंच पर जाता है क्या? अपने विरोधी को घेरने के लिए और उसे उखाड़ फेंकने के लिए मंच पर जाते हैं.’