
बिलासपुर: बिलासपुर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की पैदल यात्रा सुविधा हेतु दुर्ग -कानपुर -दुर्ग के मध्य अतिरिक्त द्वि -सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है ।
इसी प्रकार दुर्ग- नौतनवा -दुर्ग के मध्य द्वि-सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है ।स्पेशल ट्रेन रात 9:30 बजे लालपुर उसलापुर मे रुगेगी। यह गाड़ी 13 और 15 जनवरी से अगली सूचना तक चलेगी।
वही दुर्ग कानपुर प्रत्येक रविवार और मंगलवार को दिनांक 10 जनवरी 2020 तथा कानपुर -दुर्ग प्रत्येक सोमवार और बुधवार को दिनांक 11 जनवरी 2021, अधिसूचना तक चलेगी ।दुर्ग- कानपुर न्यूज़ सप्ताहिक स्पेशल गाड़ी प्रत्येक रविवार और मंगलवार को दूध से 20:10 बजे रवाना होगी।
5 जनवरी 2021, को कोरबा से रवाना होने वाली हीरो 8237 को कोरबा अमृतसर त्रि -सप्ताह पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला रेलवे स्टेशन में ही समाप्त होकर यह गाड़ी अंबाला रेलवे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी। एवं 7जनवरी 2021 ,को अमृतसर कितने वाली 08238अमृतसर- बिलासपुर त्रि- सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर के स्थान पर अंबाला से छूटेगी।