
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
डेस्क : मोमबत्ती की रोशनी में जुआ खेल रहे 9 आरोपियो को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है,पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 3 लाख से अधिक की रकम व ताश पत्ती जप्त की है..
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि मुंगेली थाने में पदस्थ एस.आई राजकुमार साहू अपने स्टाफ 171, 166, 176, 306, 371, 310 के टाउन पेट्रोलिंग पर टाउन मुंगेली रवाना निकले हुए थे,इसी दौरान सूचना मिली की खोपचा ढाबा के पास ग्राम गीधा खार के खेत में कुछ लोग तासपत्ती से काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे है,जिसके बाद सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर रेड कार्यवाही किया जहां पुलिस को देखकर कुछ जुआड़ी भाग गये,वही घेराबंदी करके कुछ को पकड़ने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है,
पकड़े गए जुआड़ियों में
- अभिषेक ठाकुर 2. अजय उपाध्याय 3. अभिषेक मिश्रा 4. रामगोपाल दुबे 5. . सुरेश ध्रुव 6. वासु परिहार 7. चित्रकुमार 8. संतोष सोनकर 9. छोटा रगड़े को पकड़े जिनके फड़ एवं पास से नगदी रकम 302400/ रूपये 52 पत्ती तास 1 बोरी फट्टी 02 नग अधजली मोमबत्ती, 06 नग मो0सा0, 07 नग मोबाइल मिला जिसे मुताबिक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों का कृत्य प्रथम दृष्टया अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपियों को गिरप्तार किया गया जुर्म जमानतीय होने से आरोपियों के द्वारा सक्षम जमानतदार पेश करने से जमानत मुचलका पर रिहा किया