पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ ने की अमित शाह से मुलाकात
धनखड़ ने ट्वीट किया, ‘‘मैं पश्चिम बंगाल के लोगों के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त करता हूं।’’

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankar) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से सोमवार को मुलाकात की और राज्य के ‘‘चिंताजनक हालात’’ पर उनके साथ चर्चा की।
अधिकारियों ने बताया कि धनखड़ ने बैठक के दौरान गृह मंत्री को पश्चिम बंगाल में मौजूदा कानून-व्यवस्था, राजनीतिक हालात एवं कोविड-19 संबंधी स्थिति की जानकारी दी।
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बैठक से पहले ट्वीट किया था, ‘‘पश्चिम बंगाल में चिंताजनक हालात को लेकर आज दोपहर को केंद्रीय गृह मंत्री से चर्चा करूंगा।’’
उन्होंने ट्वीट किया था कि पश्चिम बंगाल के लोगों का कल्याण उनकी प्राथमिकता है और उनके सभी कार्यों का मकसद पश्चिम बंगाल के लोगों की परेशानियां कम करना है।
उन्होंने कहा था कि वह संविधान के अनुच्छेद 159 के तहत उन्हें दिए गए संवैधानिक दायित्वों के बारे में भी गृह मंत्री से चर्चा करेंगे।
धनखड़ ने एक अन्य ट्वीट किया, ‘‘मैं पश्चिम बंगाल के लोगों के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त करता हूं।’’