कंगना के समर्थन में आई करणी सेना को लेकर जाने इस फिल्म निर्माता ने क्या कहा
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता संजय गुप्ता ने ट्वीट किया

नई दिल्ली:बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के समर्थन में आये करणी सेना को लेकर बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता संजय गुप्ता ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि जिसने दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी दी थी अब वह महिलाओं के सम्मान के लिए सड़क पर आने की बात कर रहे हैं.
संजय गुप्ता ने अपने ट्वीट में करणी सेना पर बात करते हुए लिखा, “जिन्होंने दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी दी थी, वह अब कह रहे हैं कि वह महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ने के लिए सड़क पर आ जाएंगे. यह बद से बदतर होता जा रहा है.
बढ़ती महामारी के बीच यह आखिरी चीज थी, जिसकी हमें जरूरत थी. लोग बिना किसी कुसूर के रोजाना मर रहे हैं और अब यह?” संजय गुप्ता का यह ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
बता दें कि करणी सेना के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा, “संजय राउत ने कंगना के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, उससे सभी महिलाओं का अपमान हुआ है. जब-जब महिलाओं का अपमान हुआ है, राजपूत उनके समर्थन में खड़े हुए हैं.”
उन्होंने कहा कि राउत ने कंगना के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है जो बेहद शर्मनाक है. हम महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना से राउत के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं, अगर ऐसा नहीं किया गया तो करणी सेना सड़कों पर उतरेगी.