
रायपुर। कोकीन मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। गिरफ्तार महिला पैडलर लखप्रीत सिंह कौर निरंकारी के व्हाट्सऐप चैट ने कई राज उगले हैं। सायबर लैब ने इसका खुलासा किया है।
पता चला है कि महिला पैडलर लखप्रीत मुंबई और नागपुर से ड्रग्स मंगाती थी। वहीं सूत्र बताते हैं कि पैडलर प्राइवेट पार्ट में रखकर हवाई मार्गों से ड्रग्स लाते थे।
सायबर सेल ने जब्त मोबाइल के जरिए से कई रसूखदारों के नाम और नंबर खोज निकाले है। मामले में पुलिस जल्द ही बड़ी कार्रवाई कर सकती है।