जब सदन में विपक्षी खेमा के बीच जाकर बैठ गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
विपक्षी पार्टी से गुफ्तगू करते नजर आए सीएम

रायपुर: संविधान दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदन में चर्चा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के भाषण के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विपक्षी खेमा के बीच जाकर बैठ गए.
भूपेश बघेल बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अजय चन्द्राकर, नारायण चंदेल और जेसीसी विधायक धर्मजीत सिंह से गुफ्तगू करते नजर आये. मुख्यमंत्री दूसरी पंक्ति में नारायण चंदेल और अजय चन्द्राकर के बीच जाकर बैठे. पहली पंक्ति पर बृजमोहन अग्रवाल और धर्मजीत सिंह बैठे रहे.
बातचीत के दौरान हंसी-ठिठोली भी दिखी तो चर्चा में गंभीरता का पुट भी नजर आया. आमतौर पर सदन में भीतर ऐसे नजारे नहीं दिखते, लेकिन भूपेश बघेल का यह अंदाज चर्चा का विषय बन गया.
जिस वक्त मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विपक्षी सदस्यों के बीच जाकर बैठे, उस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह पहली पंक्ति पर नेता प्रतिपक्ष के साथ बैठे थे. वैसे भी दोनों राजनीति में धुर-विरोधी माने जाते है, लेकिन एक कुर्सी के फासले पर विपक्षी नेताओं के साथ मुख्यमंत्री भूपेश की ओर सदन में हर किसी की नजर बार-बार आकर ठहरती रही.