जब मुंबई एयरपोर्ट पर गौहर खान ने मीडिया को देखते ही दिए पोज
अभिनेत्री गौहर खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया

मुंबई: भारतीय मॉडल और अभिनेत्री गौहर खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। मुंबई एयरपोर्ट पर गौहर खान ने मीडिया को देखते ही पोज देने शुरू कर दिए। इस दौरान गौहर खान अपना मास्क बार बार ठीक करती दिखीं।
एयरपोर्ट पर गौहर खान ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आईं। ब्लैक ब्यूटी बनकर गौहर खान ने फैंस का दिल जीत लिया। फैंस कह रहे हैं ये बात फैंस का मानना है कि गौहर खान अपनी शादी की शॉपिंग करने के लिए मुंबई से बाहर जा रही हैं। हर लड़की की तरह शादी को लेकर गौहर खान ने भी कुछ सपने सजाएं होंगे। जिसको पूरा करने का समय आ गया है।
सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें गौहर खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। फैंस तो अब बस गौहर खान की शादी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर कोई गौहर खान को दुल्हन के लिबास में देखने के लिए बेताब है।
कुछ समय पहले ही गौहर खान ने की है सगाई कुछ समय पहले ही गौहर खान ने एक तस्वीर शेयर करके इस बात का ऐलान कर दिया था कि उन्होंने जैद दरबार के साथ सगाई कर ली है। बीते हफ्ते ही गौहर खान ने जैद के साथ अपना प्री वेडिंग शूट करवाया है।
गौहर खान अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ 25 दिसंबर को निकाह करने जा रही हैं। एक खूबसूरत पोस्ट के जरिए गौहर खान ने इस बात का खुलासा किया है। वेकेशन मना कर लौटी हैं गौहर खान कुछ समय पहले ही गौहर खान जैद दरबार के साथ वेकेशन सेलीब्रेट करके लौटी हैं। शादी से पहले गौहर खान दुबई की सैर करने पहुंची थीं। यहां पर गौहर खान ने जैद के साथ रोमांटिक पोज दिए थे।