
रायपुर – विधवाओं को निराशापूर्ण जीवन से उबारकर नए ढंग से जीवन जीने और फिर से अपना घर बसाने की प्रेरणा देने में अखंड ब्राह्मण समाज जुट गया है। नए साल में विधवाओं का घर बसाने के लिए कात्यायनी विधवा सम्मेलन कराने की तैयारी की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक गत दिनों हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने की। इसमें संगठन को प्रदेशभर में विस्तार देने के लिए जिला इकाइयों का गठन करने पर चर्चा की गई।
अखंड ब्राह्मण समाज की कार्यकारी अध्यक्ष भारती किरण शर्मा ने बताया कि 17 जनवरी को प्रथम सत्र में विधवाओं का सम्मेलन किया जायेगा वही द्वितीय सत्र में धर्म सभा भी होगी। इसके अलावा 23 फरवरी को राष्ट्रीय युवक-युवती कात्यायनी एवं परित्यक्ता परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है।