चाकू से गोदकर पत्नी को उतारा मौत के घाट,भागते समय आया ट्रक की चपेट में
युवक की हुई दर्दनाक मौत

भोपाल। लव मैरिज के बाद पति और पत्नी के बीच विवाद इस कदर गहरा गया कि युवक ने बड़ी बेरहमी से चाकू से गोदकर महिला की जान ले ली। पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद युवक की भी मौत हादसे में हो गई।
जानकारी के अनुसार हत्या कर भागते समय उसकी कार ट्रक से टकरा गई। वहीं ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद परिजनों को सौंप दिया।
ये है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि भोपाल की रहने वाली न्यू निशांतपुरा की महिला की पति ने हत्या कर दी। पति कयामुद्दीन ने ही पत्नी वर्षा चौहान की चाकुओं से गोदकर हत्या की । तीन साल पहले लव मैरिज किया था। दोनों एक महीने पहले ही चंडीगढ़ शिफ्ट हुए थे। वहीं बीते कुछ महीनों से दोनों के बीच लगातार विवाद हो रहा था।
हत्या के पहले भी दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ था। गुस्साए पति ने महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। शव को बाथरूम में छोड़कर फरार हो गया। हत्या के बाद भागते समय कार हादसे का शिकार हो गया। ट्रक की चपेट में आने से कयामुद्दीन की मौत हो गई।