अगले सीजन से पहले हो जाएंगे 100 फीसदी फिट: रोजर फेडरर
कोरोना के कारण स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी को लंबा ब्रेक मिला

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को लंबा ब्रेक मिला है. इस पर फेडरर ने कहा कि वह अगले सीजन से पहले 100 फीसदी फिट हो जाएंगे.
20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने बताया कि बीते महीनों में उन्होंने दो घुटने की सर्जरी कराई है और अधिकतर समय अपने घर पर ही बिताया है. टेनिल वर्ल्ड ने फेडरर के हवाले से लिखा है, “जब से लॉकडाउन लगा है तब से मेरे लिए स्विट्जरलैंड में रहना काफी शानदार रहा है.”
उन्होंने आगे कहा, “बीते तकरीबन 25 साल से मैं काफी ज्यादा सफर कर रहा हूं. मैंने कभी लगातार दो महीने घर पर नहीं बिताए. अब हम स्विट्जरलैंड में चार-पांच महीनों से हैं.”
उन्होंने कहा कि स्विट्जरलैंड में जीवन काफी शानदार है. अब गर्मियां हैं और लोग हमारी तरह बाहर समय बिता रहे हैं. दो घुटने की सर्जरी के कारण बीते कुछ महीनें परेशान करने वाले रहे. मुझे कदम दर कदम चलना पड़ा. मैं रिहैब कर रहा हूं और धीरे-धीरे सुधार कर रहा हूं. मैं 2021 सीज़न से पहले पूरी तरह से फिट हो जाऊंगा.
उन्होंने कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. हालांकि, मैं अभी तक उस स्तर पर नहीं हूं, जहां टेनिस खेल सकूं. लेकिन मैं इस बात को लेकर आश्वास्त हूं कि मैं अगले सीजन से पहले 100 फीसदी तैयार हो जाऊंगा.”