टेक्नोलॉजी
इन ऐप की मदद से दूर बैठे घर पर रख सकते है नज़र

आप अपने घर, ऑफिस, शॉप आदि जगहों पर सुरक्षा के लिए कितने भी ताले लगाए पर आपको किसी ना किसी चीज़ की चिंता लगी ही रहती है, यह चिंता घर के बच्चों, परिजनों या किसी पालतू जानवर के लिए भी हो सकती है. ऐसे में तकनीक का इस्तेमाल कर आप कही से भी अपने घर, दफ्तर आदि जगहों पर निगरानी रख सकते है, आप उनसे बिना कोई फ़ोन लगाए, उनकी रियल टाइम स्थिति देख सक्ते हैं. हम आज आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे है, जो आपको सर्वेलाएंस सिस्टम पर मोटी रकम खर्च किए बिना घर और घरवालों से जोड़े रख सकते हैं।
Presence
एक पुराना फोन लीजिए और उसे वाई-फाई की मदद से उसे लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो डिवाइस बना दीजिए। प्रिजेंस एक वीडियो कैमरा ऐप है, जिसमें सर्वेलाएंस फीचर है। इसमें दोनों (आपके फोन और घर पर रखे फोन के बीच) से वीडियो-ऑडियो का आदान प्रदान हो सकता है। ऐप में कनेक्ट की गई दो डिवाइसेज में से एक मॉनिटर और एक कैमरे का काम करती है। ऐप को ऐक्टिव कर, घर में रखी डिवाइस का वहां रखें, जहां की स्थिति से आपको अपडेट रहना है। यह ऐप, मोशन डिटेक्शन फीचर से भी लैस है, जिसमें किसी भी हरकत की जानकारी आप तक पहुंच जाएगी। इस तरह आप दूर बैठकर ऑडियो, वीडियो के सहारे घर व घरवालों से जुड़े रह सकते हैं। इसे वीडियो कॉल के लिए भी इस्तेमाल में लाया जाना संभव है। ऐप एंड्रॉयड व आईओएस, दोनों यूज़र के लिए उपलब्ध है।
iCamSpy
जैसा कि नाम से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं, इस ऐप की मदद से घर या किसी भी जगह पर नज़र रखना संभव है। दो मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के बजाय, इसमें एक मोबाइल और पीसी की ज़रूरत पड़ेगी। ऐप इंस्टाल कीजिए। पीसी पर iCamSpy.com के सहारे लॉगिन कीजिए। फिर माइक्रोफोन व वेबकैम के ज़रिए आपका घर आपके मोबाइल फोन से जुड़ जाएगा। बता दें कि यह प्रिजेंस की तरह दो तरफा संवाद का फीचर नहीं देता। इसमें आप सिर्फ सर्वेलाएंस की सुविधा पाएंगे। हालांकि, इसमें मोशन डिटेक्शन फीचर है, जो आपको विपरीत समय पर अपडेट कर देगा। सुझाव है कि इसका बेहतर अनुभव वाई-फाई नेटवर्क से लिया जा सकता है।
Alfred
एल्फ्रेड एक एंड्रॉयड सिक्यॉरिटी कैमरा ऐप है, जिससे दूर बैठे घर की सुरक्षा पर नज़र रखना संभव है। जानकारों का मानना है कि इस ऐप का इंटरफेस ऐसा है कि यूज़र साइन-अप और लॉगिन में नहीं उलझता। इसके ज़रिए आप किसी स्मार्टफोन को सिक्यॉरिटी कैमरे में स्विच कर सकते हैं। पुराने स्मार्टफोन का इससे बेहतर इस्तेमाल आप शायद ही कर पाएं।
Salient Eye, Home Security Camera & Burglar Alarm
इस ऐप की मदद से भी किसी पुराने फोन को सर्वेलाएंस सिस्टम में बदला जा सकता है। आप किसी टैबलेट को भी ऐप सेटअप कर घर छोड़ सकते हैं। ऐप की खासियत है कि यह मोशन डिटेक्ट कर लेता है। तस्वीरें भी रिकॉर्ड होती हैं। आपको ई-मेल के ज़रिए अलर्ट करता है। आप इसे यहां डाउनलोड कर सकते हैं।
Make old smartphone as Free Home Security Camera
जैसा कि इस ऐप के नाम में पूरा ज़िक्र कर दिया गया है। आप अपने पुराने फोन को इस ऐप से जोड़कर घर व दुकान की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। यानी, आपको महंगे सर्वेलाएंस पर पैसा खर्चने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। दावा किया गया है कि अगर बेहतर इंटरनेट से आप फोन को जोड़ते हैं तो उच्च तकनीक की वीडियो स्ट्रीमिंग इस ऐप से संभव है। मोशन डिटेक्शन फीचर भी इसमें मौज़ूद है।>




