
रायगढ़: थाना पूंजीपथरा के ग्राम बिलासखार में रहने वाली महिला की अपने ही पुत्र द्वारा हत्या के मामले में पूंजीपथरा पुलिस ने आरोपी राजू राठिया, धरती साय, सुकलाल राठिया व अन्य 02 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
महिला के सिर में मुदगल (लकड़ी के गदा) से सिर में मार कर हत्या किया गया तथा घटना के बाद अपने बड़े पिता, बड़े पिता जी व अन्य 02 लोगों के साथ मिलकर जला दिया। घटना की रिपोर्ट मृतिका के भाई द्वारा दिनांक 07.07.2020 को दर्ज कराया गया है।
पूंजीपथरा पुलिस द्वारा आरोपी राजू राठिया, धरती साय, सुकलाल राठिया के विरुद्ध व अन्य के विरुद्ध धारा 302, 201, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
रिपोर्टकर्ता कीर्तन राठिया ने बताया कि इसकी बड़ी बहन मृतिका मीराबाई के दो बच्चे राजू राठिया और लड़की नंद कुमारी है। राजू राठिया का विवाह हो चुका है लगभग पांच-छह साल से मां-बेटे में आपसी मनमुटाव होने से मीराबाई अपनी लड़की नंद कुमारी के साथ अलग मकान पर रहती थी, अलग बनाती खाती थी।
रिपोर्टकर्ता कीर्तन राठिया का घर उसके गांव से करीब 2 किलोमीटर है , उसकी बहन के घर हमेशा आना-जाना करता था। दिनांक 07.07.2020 के दोपहर लगभग 12:00 बजे ग्राम बिलासखार का एक व्यक्ति कीर्तन राठिया को बताया कि तुम्हारी बहन मीरा राठिया मर गई है, लाश को शमशान में जला रहे हैं, तुम्हें नहीं बताये है क्या?
जादू टोना का शक
तब कीर्तन ग्राम बिलासखर जाकर मृतिका की लड़की नंद कुमारी से पूछताछ किया तो वह बताई कि उसके भाई राजू के पत्नी का तबीयत खराब रहता था तो राजू शंका करता था कि मां मीराबाई जादू टोना करती है।
दिनांक 06.07.2020 को राजू की पत्नी का तबीयत खराब होने पर राजू गुस्से में आकर घर में रखें लकड़ी का मुगदल (गदा) से मां के सिर में ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दिया घटना और घटना किसी को नहीं बताने की धमकी दिया फिर सुबह राजू, पिता, बड़े पिताजी सुकलाल के साथ लाश को श्मशान घाट ले जाकर जला दिए थे । पूंजीपथरा पुलिस