माल गांव के बड़े पारा में युवती की हत्या, खेत लाडी में नग्न अवस्था मे मिला शव
लाडी का जब ताला तोड़कर अंदर देखा तो पूरे कमरे में खून फैला था

माल गांव:कांकेर से सटे माल गांव के बड़े पारा में 19 वर्षीय पुण्यर्थी मंडावी की हत्या कर शव को नग्न अवस्था मे खेत लाडी में छोड़ गया। उसके चैहरा पर रॉड मारकर चेहरा विभत्स कर दिया गया था।

बताया जा रहा है कि पुण्यर्थी अपने 2 छोटे भाइयों और खेत की रखवाली करने वाले युवक गंगेश्वर के साथ खेत मे गई थी। पर दोनों छोटे भाई गांव में किसी काम से चले गए और जब वापस आए तो गंगेश्वर वहीं मौजूद था पर युवती का कही पता नहीं था।
काफी देर तक देखने के बाद बच्चों ने इसकी सूचना घर पर दी। परिवार वाले ने आस पास पतासाली की लेकिन युवती का कहीं नहीं चला। युवती के पिता की नजर खेत के बनी लाडी के पास युवती की चप्पल पर पड़ी। इसके बाद लाडी का जब ताला तोड़कर अंदर देखा तो पूरे कमरे में खून फैला था और युवती की लाश नग्न अवस्था मे पड़ी थी।
बेटी को इस हाल में देख पिता के होश उड़ गए। उसके चैहरा पर रॉड मारकर चेहरा विभत्स कर दिया गया था। पिता ने गांव वाले के साथ मिलकर इसकी सूचना कोतवाली थाने में दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है। T