छत्तीसगढ़
लोकसभा प्रत्याशी मोहन मंडावी के नामांकन रैली में शामिल होने कार्यकता 50 से अधिक गाड़ियों में हुए रवाना
राजशेखर नायर

नगरी। नगरी के भाजपा कार्यकर्ता लोकसभा प्रत्याशी मोहन मंडावी के नामांकन रैली में शामिल होने लगभग 50से अधिक गाड़ियों में रवाना हुए। नगरी बेलर कुकरेल मगरलोड से भाजपा कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ नामांकन रैली में शामिल हुए।
प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्रवण मरकाम,पिंकी शिवराज शाह,नागेन्द्र शुक्ला,कमल डागा,राजेन्द् गोलछा,रवि दुबे, प्रकाश बैस, टेलेश्चर ठाकुर, शत्रुघन साहू,रामगोपाल साहू,शिवदयाल साहू,अकबर कश्यप,राकेश चौंबे,विनोद गिरी,कुमार नायर,मोहन पुजारी,मोरध्वज सेन,राजू गोसाई,महेश साहू,सुर जोटिन साहू,प्रतिमा देवांगन,सत्यवती नेताम,यशोदा साहू,श्यामा भट्ट,सत्ती मरकाम,हृदय साहू,सुक्रम साय,संतोष ठाकुर,महेश साहू,गिरवर भंडारी सहित भवानी यादव,नरेश सिन्हा,विजय यदु, अनेक जन शामिल थे।