अफगानिस्तान के काबुल में विस्फोट, 4 लोगों की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई.

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह विस्फोट शाश दराक में सुबह लगभग 7.20 बजे उस समय हुआ, जब आत्मघाती हमलावर ने राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के कार्यालय के पास खुद को विस्फोट से उड़ा दिया.
अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. इससे पहले अफगानिस्तान में सेना ने 15 आतंकवादियों को हवाई हमलों में मार गिराया.>