रेलवे में निकली भर्ती में नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा
10वीं पास युवा भी कर सकते हैं अप्लाई

नौकरी। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कई पदों पर आवेदन मांगे हैं। रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक आ गई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से 23 फरवरी 2021 तक आवेदन मंगाए हैं। अभी आवेदन करने के लिए 5 दिन शेष बचे हैं। इस तारीख के बाद उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाएंगे। अगर आप इच्छुक है तो तुरंत ही आवेदन करें।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रेलवे ने 26 पदों पर भर्ती निकाली है। स्पोर्ट्स कोटा के तहत उम्मदीवारों का चयन किया जाएगा। वहीं गैर तकनीकी पदों के लिए 10वीं पास होने के साथ-साथ ITI का होना अनिवार्य है। हालांकि, इसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें 3 साल के ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेना होगा।
नोटिफिकेशन के अनुसार लेवल 2 और 3 में उम्मीदवारों को गैर-तकनीकी पदों के लिए कक्षा 12वीं और तकनीकी पदों के लिए आईटीआई के साथ 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। लेवल पांच में किसी भी विषय में या समकक्ष में ग्रेजुएट होना जरूरी है।