शाओमी कंपनी ने फ्री में भेजा Mi 10T Pro, तब जाकर शादी के लिए राजी हुआ युवक
विवाह के लिए रखी थी ये शर्त

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के अजीबोगरीब कारनामे देखने को मिलते हैं। कभी किसी नेता का मीम्स बनाकर वायरल किया जाता है, तो कभी यूजर्स के ऐसे कमेंट और ट्वीट वायरल हो जाते हैं जो उन्हें हंसी का पात्र बना देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने शादी के लिए ऐसी डिमांड रख दी, जिसके चलते चाइना की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी को गिफ्ट देना पड़ गया। शाओमी के इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने खुद युवक को रिट्वीट कर जानकारी दी है।
दरअसल कमाल अहमद नाम के एक शख्स ने ट्वीट कर ये शर्त रखी थी कि मैं तब तक शादी नहीं करूंगा जब तक मेरे पास Mi 10T Pro फोन नहीं आ जाता।’ यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद शियामी कंपनी ने युवक को Mi 10T Pro फोन भेजा है, वो भी फ्री में।
कमाल को मनु कुमार जैन ने रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘हा हा! मुझे लगता है कि अब आप शादी के लिए तैयार हैं। ऑन ए सीरियस नोट, Mi 10T Pro भारत मे अभी तक का सबसे शानदार फोन है। मुझे उम्मीद है कि आपको यह अच्छा लगेगा।’ उन्होंने आगे लिखा कि प्लीज इसके 108MP कैमरे को ट्राई करें और सभी के साथ फीडबैक भी शेयर करें।