किशोरी की हत्या कर खुद फांसी में झूल गाया युवक, पुलिस की जांच शुरू
आरंग पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम आकोली कला में

– दीपक वर्मा
आरंग : पुलिस थाना आरंग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरंग विकास खंड के ग्राम अकोली कला थाना आरंग में दिन दहाड़े एक 16 वर्षीय युवती की हत्या का मामला सामने आया है। आरंग पुलिस ने अपराध क्रमांक 506/2019 धारा 450, 302 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए जाँच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी लेखधर दिवान ने बताया कि मृतिका कुमारी नलीना कोशले उम्र 16 साल को आरोपी नोहर सिंह गेंदरे उम्र 20 साल ग्राम अकोलि कला थाना आरंग जिला रायपुर छ.ग. द्वारा घर अंदर घुसकर धारदार हथियार से मृतिका के गले के पास मारकर गहरा चोट पहुंचाया जिससे किशोरी की मौत घटना स्थल पर ही हो गया था पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।
लड़की का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है। इधर आरोपी द्वारा भी खेत मे फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने की खबर मिल रही। थाना प्रभारी दिवान ने बताया आरोपी नवागांव खार में एक पेड़ में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुच कर जांच शुरू कर दी है।>