राष्ट्रीय
रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, अगर तीन महीने तक नहीं लिया राशन? जानिए क्या है माजरा
भारत सरकार की संस्था पीआईबी ने इन दावों को खारिज कर दिया है।

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर इन दिनों कई तरह के मैसेज वायरल किए जा रहे हैं। इन वायरल मैसेज के जरिए कई तरह के दावे भी किए जा रहे हैं। लेकिन इन वायरल मैसेज में किए गए दावों में सच्चाई की गारंटी नहीं होती है।
ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों जमकर वायरल किया जा रहा है कि तीन महीने से ज्यादा राशन नहीं लेने पर राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। दावा यह भी किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने इस संबंध में राज्य सरकारों को निर्देश भी जारी कर दिया है। लेकिन भारत सरकार की संस्था पीआईबी ने इन दावों को खारिज कर दिया है।
इस वायरल मैसेज की पीआईबी फैक्ट चेक ने सत्यता की जांच की है, जिसके बाद यह पाया कि वायरल मैसेज के जरिए किया गया दावा फर्जी है। केंद्र सरकार की ओर से ऐसा कोई भी निर्देश जारी नहीं किया गया है।