छत्तीसगढ़
युवक ने बीती शाम खुद को आग लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
घर के पास के लोगों ने दरवाजा तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की

सांकरा: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे धरसींवा क्षेत्र के ग्राम सांकरा में युवक(नितेश साहू उम्र 19) ने बीती शाम बंद कमरे में खुद को आग लगाकर खुदखुशी की।
आग लगने के बाद युवक की चीख पुकार सुन घर के पास के लोगों ने दरवाजा तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की और पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और 108 की सहायता से युवक को रायपुर रिफर किया लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी गई है।