लगातार डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा केंद्र सरकार का किया पुतला दहन
डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस के बेतहाशा वृद्धि को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई के नेतृत्व में राजीव गांधी चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया

संवाददाता: अखिलेश साहू की रिपोर्ट
बलरामपुर/वाड्रफनगर : पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के लगातार बढ़ते दामों को लेकर यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के द्वारा केंद्र सरकार का किया गया पुतला दहन।
केंद्र सरकार के द्वारा लगातार डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस के बेतहाशा वृद्धि को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई के नेतृत्व में राजीव गांधी चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया और रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई डीजल पेट्रोल तथा रसोई गैस में लगातार वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहां की डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार इजाफा किया जा रहा है
जिससे जनता की आर्थिक स्थिति दिन-ब-दिन कमजोर होती जा रही है महंगाई का यह स्तर हो गया है कि रुपए का अमूल्यन हो रहा है और जनता के ऊपर लगातार महंगाई की मार हो रही है विरोध करने का यही मकसद है कि पेट्रोल डीजल के दाम को वापस लिया जाए और सरकार फिर से अपने नियंत्रण में लेकर मूल्य वृद्धि को रोके। और कहा कि केंद्र सरकार जनता को सिर्फ गुमराह करने का काम कर रही है पेट्रोल एवं डीजल गैस की कीमतें जिस प्रकार से बढ़ रही है वह सरकार की विफलता को दर्शाता है।
पुतला दहन कार्यक्रम में अमित यादव, सुमंत गुप्ता, आकेत जायसवाल, दीपक यादव, अकील अहमद, रिंकू जैदी, अश्विनी यादव, सुनील दोहरे, अतुल यादव, मनेंद्र यादव सहित भारी संख्या में यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।