भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के भाई जोरावर का पत्नी आकांक्षा से तालाक
आकांक्षा ने घरेलू हिंसा सहित सभी केस वापस लिये

चंडीगढ़: गुरुग्राम और चंडीगढ़ की जिला अदालतों में सालों से चल रहे भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के भाई जोरावर और उसकी पत्नी आकांक्षा के पारिवारिक हिंसा मामले में एक नया मोड आया है. दरअसल युवराज का भाई जोरावर का पत्नी आकांक्षा से तालाक हो गया है.
युवराज के वकील दमनवीर सोबती ने बताया युवराज सिंह के भाई जोरावर ने आकांक्षा को एलीमनी यानि कि भरण-पोषण के तौर पर 48 लाख रूपऐ दिए है.आकांशा शर्मा ने जोरावर, युवराज और शबनम सिंह से माफी मांग ली है और इंस्टाग्राम पर माफीनामा भी लिखा है.
क्रिकेटर युवराज सिंह की मां शबनम सिंह और उनकी पूर्व बहू व जोरावर सिंह की पत्नी आकांक्षा शर्मा की तरफ से चंडीगढ़ जिला अदालत में आपसी सहमति के बाद केस में समझौता करने की अपील दायर की गई थी.
इस एप्लिकेशन के अनुसार आकांक्षा अपने पूर्व पति जोरावर, उसके भाई युवराज सिंह और उनकी मां शबनम से सभी केसों में माफी मांगेगी. अब जोरावर अपनी पूर्व पत्नी आकांक्षा को 48 लाख रूपये देंगे. शबनम के वकील दमनवीर सोबती ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.
याद दिला दें कि आकांक्षा शर्मा ने ‘बिग बॉस 10’ में युवराज सिंह और उनके परिवार के बारे में कई बातें कही थीं.